युवक का रस्सी बम की आवाज से फटा कान का पर्दा

भोपाल।दिवाली की रात भोपाल का युवक दोस्तों के साथ आतिशबाजी कर रहा था। एक दोस्त ने उस के करीब ही रस्सी बम फोड़ दिया। उसके कान में तेज सनसनाहट हुई। जलन होने लगी। सामान्य घटना मानकर युवक ने घर पर अपने कानों में सरसों का तेल डाल लिया। इसके बाद दर्द होने लगा। जब युवक डॉक्टर के पास पहुंचा, तो पता चला कि उसके कान का पर्दा फट चुका है। अंदर गहरा जख्म है।

 

 

युवक की जांच करने वाले ईएनटी (नाक-कान-गला रोग) एक्सपर्ट डॉ. एसपी दुबे ने बताया कि युवक ने बताया था कि रस्सी बम फटने के बाद से ही उसके कान में सनसनाहट हो रही है, सरसों तेल डालने पर दर्द हो रहा है। जब हॉस्पिटल में हमने एंडोस्कोप डालकर देखा तो कान का पर्दा फटा हुआ था।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!