भोपाल। होशंगाबाद व शहडोल संभाग के जिलों सहित सागर, दमोह, सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, उज्जैन, देवास, गुना एवं शिवपुरी में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं होशंगाबाद व शहडोल संभाग के जिलों सहित छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, सागर, दमोह, सीहोर, भोपाल विदिशा, बुरहानपुर, खरगौन झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास गुना, श्योपुरकलां एवं शिवपुरी जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इसके अलावा शेष मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इधर, भोपाल में गुरुवार को कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 किमी प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चल सकती हैं।
Recent Comments