G-LDSFEPM48Y

टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या

इंदौर।इंदौर में टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने छोटे भाई के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बचाने आई बहू को भी पहली मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे वो घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी सहित 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि सदर बाजार में जूना रिसाला गली नंबर एक चाल में 2 भाइयों मज्जू उर्फ माजिद और अब्दुल हमीद के परिवार साथ ही रहते हैं। वे यहां 30 साल से रह रहे हैं। दोनों परिवार के बीच एक ही टॉयलेट है। परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण टॉयलेट को लेकर अकसर विवाद होता रहता था। अब्दुल घरों में पेंटिंग का काम करता है। बुधवार को उसे काम के सिलसिले में जल्दी जाना था। अब्दुल टॉयलेट में था। बाहर बड़ा भाई मज्जू इंतजार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। अब्दुल ने बड़े भाई मज्जू को धक्का दे दिया। इस पर मज्जू ने गुस्से में डंडा उठाया और अब्दुल के सिर पर दो वार कर दिए। इससे अब्दुल की मौत हो गई। हमले के दौरान पत्नी अनीशा बचाव करने पहुंची। मज्जू ने उसे भी धक्का देकर नीचे फेंक दिया।

 

वही टीआई सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने रात में एमवाय ​​​​​​अस्पताल पहुंचकर ​मृतक की पत्नी अनीशा के बयान लिए। मज्जू घटना के बाद से फरार था। देर रात रिश्तेदारों के यहां से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटी को भी हिरासत में लिया है। दोनों परिवार मजदूरी करते हैं। अब्दुल हमीद पेशे से पेंटर था। मज्जू भी मजदूरी करता है। फिलहाल अब्दुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!