अस्पताल में कर्मचारी ने लगाए ठुमके, तो हुआ निलंबित

दतिया। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में डांस कर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने वाले वार्ड ब्वाय को अस्पताल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। उक्त वार्ड ब्वाय ने अपने कुछ साथियों के साथ फिल्मी गाने पर एक डांस का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित किया था। जिसके बाद से यह चर्चा में आ गया। इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और वार्ड ब्वाय पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे दो सिक्योरिटी गार्ड को भी अस्पताल के काम से पृथक करने को लेकर संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में आने को लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पदस्थ वार्ड ब्वाय चतुर्भुज शुक्ला ने गार्ड दिलीप और रविंद्र यादव के साथ आइटम सान्ग द्यपतली कमरियाद्य पर वीडियो बनाया। जो बहुप्रसारित हो गया। वीडियो रात के समय बनाया गया था। अस्पताल के ट्रामा सेंटर जैसे स्थान पर अस्पताल स्टाफ की इस हरकत को लेकर कार्रवाई की मांग की जाने लगी। जिसके बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन केसी राठौर ने वार्ड वाय चतुर्भुज शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही वीडियो में नजर आ रहे दोनों सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल के कार्य से पृथक किए जाने को लेकर सिक्योरिटी कंपनी को पत्र लिखकर ताकीद की है। अस्पताल के कर्मचारियों की इस हरकत का वीडियो कब और किसने बनाया है। इस बात की जांच भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कराए जाने की जानकारी मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!