الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ऊर्जा मंत्री ने नाली में उतरकर खुद साफ की गंदगी, अधिकारियों को...

ऊर्जा मंत्री ने नाली में उतरकर खुद साफ की गंदगी, अधिकारियों को कही ये बड़ी बात

ग्वालियर। शिंदे की छावनी पर लक्ष्मण तलैया से लेकर दुबे नर्सिंग होम तक सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। इसके कारण कई जगहों पर दुकानों के अंदर सीवर का पानी भर रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व पार्षद चंदू सेन ने निगम के अधिकारियों एवं निगमायुक्त किशोर कान्याल से शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका। इसके चलते पूर्व पार्षद ने इसकी शिकायत मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से की। मंत्री आज शिंदे की छावनी पहुंचें और स्वयं नाले की सफाई की। इस दाैरान उन्हाेंने नाले में उतरकर फावड़े से गंदगी बाहर निकाली।

लक्ष्मण तलैया एवं रामदास घाटी की ओर से बहकर आने वाला नाला लक्ष्मण तलैया के पास जाम हो गया है। इसके कारण नाली एवं सीवर का पूरा पानी सड़क पर बह रहा है। ढाल होने के कारण यह पानी बहुत तेजी से सड़क पर बहता है। वहीं कई जगह नाली जाम होने के कारण यह पानी सड़क किनारे बनी दुकानों के अंदर भी भर रहा है, इसके कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को नगर निगम के पूर्व पार्षद चंदू सेन ने नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल को वीडियो बनाकर भेजा था। निगमायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया था कि गुरुवार को वह स्वयं आएंगे और अधिकारियों को इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश देंगे, लेकिन नगर निगम आयुक्त के आने से पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वयं वहां पर पहुंच गए और नाले सफाई शुरू कर दी। मंत्री कई बार नालों में उतरकर उनकी सफाई कर चुके हैं। खबर है कि सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियाें पर भी कार्रवाई हाे सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version