ग्वालियर। एक जमाना था जब ग्वालियर चंबल में हथियार रखना स्टेटस सिंबल माना जाता था लेकिन अब हथियार से फायरिंग करना टशन बन गया है। अंचल में हथियार चलाने का टशन इस कदर हावी है कि कहीं दूल्हे हर्ष फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं दूल्हा बारातियों की फ़ायरिंग के साथ एंट्री कर रहा हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे एक दूल्हा पांच बंदूक धारियों की फायरिंग के बीच स्टेज पर एंट्री कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने वीडियो की जांच शरू कर दी है।
बन्दूकों के धमाकों के साथ दूल्हे राजा की एंट्री
ग्वालियर में सोशल मीडिया में फायरिंग का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शादी समारोह में बंदूकों धमाकों के साथ दूल्हे की एंट्री हो रही है। दूल्हे के साथ चल रहे बारातियों द्वारा दनादन फायरिंग की जा रही है। करीब 5 बाराती अपनी लाइसेंसी राइफल से दूल्हे की एंट्री के साथ हवाई फ़ायर करते हुए चल रहे हैं। ये वीडियो मुरार थाना के खुरेरी गांव में हुई शादी समारोह का बताया जा रहा है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद क्राइम ब्रान्च मामले की जांच में जुटी।
इधर दूल्हे राजा ने दुल्हन के सामने की धांय धांय
ग्वालियर में पिछले सप्ताह भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। शादी समारोह के दौरान दूल्हा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है। विवाह पंडाल मे स्टेज समारोह के दौरान एक बाराती आकर दूल्हे को रायफल थमाया है। फिर दूल्हा ने दुल्हन के सामने दो राउंड हवाई फायर किए। इसके बाद बंदूक दूसरे को थमा देता है। शादी समारोह का ये वीडियो गोले का मंदिर इलाके का बताया जा रहा है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।
फायरिंग करने वालों की तस्दीक में जुटी क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोशल मीडिया में फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दूल्हे के साथ फायरिंग करने वालों की तस्दीक की जा रही है। वहीं पिछले सप्ताह स्टेज पर फायरिंग करने वाले दूल्हे की भी पड़ताल की जा रही है।