नक्सली हमले में शहीद जवान के परिवार को CM से मिली सहायता

भोपाल। सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए भिंड के जवान पवन कुमार भदौरिया के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने उनकी बहादुरी और बलिदान की सराहना करते हुए यह राशि स्वीकृत की। भिंड के कलेक्टर सतीश कुमार एस ने इस संबंध में जानकारी साझा की।

सीएम का सोशल मीडिया पोस्ट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म *एक्स* पर इस घोषणा की जानकारी साझा करते हुए शहीद के प्रति सम्मान प्रकट किया।

नक्सली मुठभेड़ में वीरगति
पवन कुमार भदौरिया, कुपावली निवासी और सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन के जवान, ने 30 जनवरी 2024 को सुकमा के टेकल गडेम कैंप में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान अदम्य साहस दिखाया। मुठभेड़ में उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उपचार के दौरान 31 जनवरी को उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

परिवार को राहत
शहीद पवन कुमार अपने माता-पिता, पत्नी, और चार साल की बेटी को पीछे छोड़ गए। सरकार द्वारा दी गई 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उनके परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुई। मुख्यमंत्री ने शहीद के बलिदान को अमर बताते हुए परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

कलेक्ट्रेट में परिवार को झेलनी पड़ी परेशानियां
शहीद का परिवार बार-बार दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही थी। भिंड के कलेक्टर पर परिवार को उनका हक न देने और परेशान करने के आरोप भी लगे। इस मुद्दे को लेकर चंबल संभाग के पूर्व सैनिक संघ ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और शहीद के परिवार को सम्मान राशि का चेक सौंपा, जिससे उन्हें राहत मिली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!