ग्वालियर। खाद को लेकर किसानों के बीच मारी मारी चल रही है। गुरुवार को ग्वालियर के भितरवार में खाद लेने आए किसानों में जूतमपैजार ही गई। खाद वितरण केंद्र पर लाइन में आगे पीछे होने के चक्कर मे किसानों के बीच बहस हुई बहस के दौरान किसानों में मार पीट हो गई।
लाइन में लगे किसानों में हुई जूतमपैजार
भितरवार के खाद वितरण केंद्र पर खाद के लिए लंबी लंबी कतारें नज़र आई, रात 3 बजे से ही खाद वितरण केंद्र के बाहर किसानों की लंबी कतार लग गई थी, महिलाएं भी भारी तादाद में लाइन में लगी थी, गुरुवार दोपहर के वक्त लाइन में लगे किसानों में आगे पीछे होने के चक्कर मे झगड़ा हो गया। देखते देखते ही किसानों में लात घूसे चलने लगे। खाद वितरण केंद्र पर लगभग 500 से अधिक किसान पहुंचे थे।
पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाला
किसानों में विवाद के बाद दूसरे किसानों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन विवाद चलता ही रहा, आखिर में लोगों ने पुलिस को खबर दी, जिस पर भितरवार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। किसानों की लंबी कतारें देखते हुए खाद वितरण केंद्र पर पुलिस का पहरा लगाया गया है।