ग्वालियर। ग्वालियर में फार्म हाउस पर घुमाने लाए दोस्त ने युवती से दुष्कर्म किया। लड़की की शादी होने पर बदनाम करने की धमकी देकर उसका शोषण करने लगा। शोषण से तंग लड़की ने उससे शादी करने को कहा तो वह मुकर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बात दे ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिनावली निवासी 28 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसकी दोस्ती वर्ष 2016 में सोनू सरदार से हुई थी। एक दिन सोनू ने उसे उसका फार्म हाउस दिखाने ले गया। यहां सोनू ने गलत काम किया। उसने शादी का वादा किया और शोषण करने लगा। युवती की शादी कहीं और हो गई तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। शादी के बाद भी वह उसका शोषण करता रहा। परेशान होकर युवती ने उससे शादी करने को कहा तो आरोपी मुकर गया। पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
Recent Comments