ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार रात सिटी सेंटर में दो युवतियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। एक ई-रिक्शा से उनकी गाड़ी में कट लगने पर युवतियों ने चालक को कॉलर पकड़कर बाहर निकाला और हंगामा कर दिया। इस दौरान उससे मारपीट भी कर दी। एक राहगीर के VIDEO बनाने पर उससे भी भिड़ गईं। हंगामा काफी देर तक चला तो पुलिस भी वहां पहुंच गईं। युवतियां मामला दर्ज कराने पर अड़ी थीं। सड़क पर तमाशा देख रहे लोगों ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों ने वायरल वीडियो में लड़कियों को नशे में धुत बताया है। देर रात दोनों पक्षों में सुलह होने के बाद मामला निपट गया है। इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्वालियर के सिटी सेंटर में शनिवार रात होटल सेन्ट्रल पार्क के सामने दो युवतियां एक ई-रिक्शा वाले से बहस कर रही थीं। जब आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए तो युवतियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ई-रिक्शा वाले ने कॉलर पकड़कर बाहर निकाला और पीट दिया। रिक्शा में सवार एक युवक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो युवतियों ने उसको भी गालियां दीं और हंगामा किया। सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जवान वहां पहुंचे तो दोनों युवतियां उनको भी हड़काने लगीं। एक राहगीर के वीडियो बनाने पर उससे भी भिड़ गईं। जब पुलिस फोर्स वहां पहुंचा तो भी युवतियां काबू नहीं आ रही थीं। वह ई-रिक्शा चालक पर FIR कराने पर अड़ी हुई थीं। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पर बाद में किसी भी पक्ष ने कोई दर्ज नहीं कराई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, युवतियों को नशे में बताया घटना के कुछ मिनट बाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में लिखा गया कि नशे मंे धुत युवतियों ने सड़क पर मचाया हंगामा। हालांकि आपस में मामला सुलझाने पर पुलिस ने युवतियों का मेडिकल नहीं कराया है। युवतियां हजीरा इलाके में एक अच्छे परिवार की रहने वाली बताई गई हैं। वह सिटी सेंटर में किसी कार्यक्रम में आई थीं।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि सड़क पर हंगामे के बाद दोनों पक्षों को थाना भेजा गया है। पहले एक दूसरे पर एफआईआर के लिए अड़े थे। बाद में दोनों ने आपसी समझौता कर लिया है