ग्वालियर। एक कपड़ा व्यापारी से फोन पर बातचीत के दाैरान युवती ने पहले दाेस्ती की। फिर युवती ने मिलने के लिए व्यापारी को कंपू में एक होटल में बुलाया। जहां पर व्यापारी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो निकाल लिए। इसके बाद व्यापारी को ब्लैकमेल किया। व्यापारी जब ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए पहली किश्त में दो लाख रुपये देने के लिए आया तो ग्वालियर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली गैंग के तीन सदस्याें काे दबोच लिया। युवती व उसके अन्य साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि सूत्राें की माने ताे पुलिस ने आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस मंगलवार को करेगी। पुलिस कप्तान अमित सांंघी का कहना है कि इस तरह के मामले में कार्रवाई चल रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
नरवर जिला शिवपुरी के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रामसिंह (परिवर्तित नाम) को अहमदनगर की रहने वाली ज्योति (परिवर्तित नाम) ने फोन पर संपर्क किया। इसके बाद दाेनाें के बीच बातचीत का सिलसिला चल निकला और अच्छी दाेस्ती हाे गई। ज्याेति ने रामसिंह को मिलने के लिए कंपू स्थित होटल गोल्ड में बुलाया। जहां पर उसके साथ रात बिताई और रामसिंह को बेहोशी की दवा खिलाकर उसके अश्लील फोटो निकाल लिए। जिसके बाद ज्योति ने अपने साथी सलीम खान, योगेन्द्र जाट,चौधरी कृष्णा को बुला लिया। जिन्होंने व्यापारी को बदनाम करने की चेतावनी देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दी। ज्योति के साथियों ने रामसिंह से बात दबाने के एवज में पैसों की मांग की। बदनामी से बचने के लिए रामसिंह ने पहली किश्त के रूप में दो लाख रुपये का इंतजाम किया और सोमवार को वह पैसे देने के लिए ग्वालियर आया। कंपू क्षेत्र में ही रामसिंह को पैसे देना थे, लेकिन इससे पहले रामसिंह ने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस ने अपना जाल फैला दिया और जैसे ही सलीम, कृष्णा और योगेन्द्र पैसा लेने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जिन्हें कंपू थाना में रखा गया।
नरवर का युवक शिकार तलाश कर देता था गैंग कोः पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस के सामने बताया कि ज्योति मूलत: बिहार की रहने वाली है। नरवर का रहने वाला संजू नाम का युवक शिकार तलाश कर बताता था। इसके बाद ज्योति फोन पर संपर्क कर दोस्ती गांठती और होटल बुलाकर उसे बेहोश कर उसके अश्लील फोटो निकाले जाते और ब्लैकमेल करते थे। अब तक कितने लोगों को यह शिकार बना चुके हैं, इसके बारे में पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।