ग्वालियर। ग्वालियर में चाकू की नोंक पर रेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक लड़की को धमकाकर होटल ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे पीटा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लड़की होटल से निकली और थाने पहुंची। हालांकि यहां सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता SSP ऑफिस पहुंची और अधिकारियों से शिकायत की। लड़की ने बताया कि एक साल पहले भी उसने रेप किया था, लेकिन तब राजीनामा हो गया था। थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए हैं।
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्री विहार कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की सोनिया (बदला हुआ नाम) मंगलवार को SSP कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि ढोली बुआ के पुल पर रहने वाले मोहम्मद शाहिद उर्फ राजा एक दिन पहले उसके घर आया था। उसके पास चाकू था। उसने चाकू दिखाकर डराया और आनंद नगर चौराहे स्थित मुस्कान वाटिका के पास एक होटल में ले गया। यहां दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीटा। किसी तरह वहां से बाहर निकली और घर पहुंची। इसके बाद थाने गई। हालांकि वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची।
युवती ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी पास ही किराए के मकान में रहता था। जनवरी 2022 में भी उसे धमकाकर सिटी सेंटर के एक होटल में ले जाकर रेप किया था। तब पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। इस मामले में युवती ने कोर्ट में बयान बदलकर आरोपी से राजीनामा कर लिया था। क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि युवती ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि एक साल पहले उसके पड़ोस में रहने वाला युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Recent Comments