Wednesday, April 16, 2025

5 साल तक युवती से करता रहा रेप, हल्दी वाले दिन ही दुल्हा गिरफ्तार

जबलपुर। एक शादी समारोह में मुलाकात के बाद युवती को प्यार के झांसे में फंसाकर एक युवक पांच सालों तक रेप करता रहा। अब युवती को धोखा देकर शादी करने जा रहा था। युवती की शिकायत पर गोहलपुर पुलिस ने हल्दी के दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी की बारात जाती, पर अब उसे जेल जाना पड़ा।

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि 2013 में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात पनागर उमरिया पठार निवासी सत्यम काछी से हुई थी। इसके बाद से युवती से मिलने सत्यम उसके कॉलेज भी जाने लगा। 15 मार्च 2017 को सत्यम युवती को लेकर मैहर गया। वहां उसकी मांग भर दी। आश्वस्त किया कि जल्द ही कोर्ट मैरिज कर लेगा। वहां से लौटकर दोनों दो दिनों तक रेलवे स्टेशन के पास होटल में रुके रहे।

सत्यम ने 18 मार्च 2017 को गोहलपुर में किराए का मकान लिया और बतौर पति-पत्नी साथ रहने लगे। इस दौरान आरोपी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब भी युवती कोर्ट मैरिज की बात करती तो वह टाल जाता। 26 अप्रैल को सत्यम युवती से मिलने पहुंचा और बताया कि वह 13 मई को कहीं और शादी करने जा रहा है। युवती ने सत्यम को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और उसे छोड़कर चला गया।

युवती का फोन भी उसने उठाना बंद कर दिया। युवती ने गोहलपुर थाने पहुंच कर रेप का मामला दर्ज कराया। गोहलपुर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर हल्दी का रस्म चल रहा था। आज आरोपी की बारात जाने वाली थी। युवती की शिकायत पर रेप के प्रकरण में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!