श्योपुर। श्योपुर के एपेक्स अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक ढाई साल के बच्चे को एक्सपायरी इंजेक्शन देने की कोशिश का मामला सामने आया है। हालांकि पिता के सुझबुझ से डॉक्टर नाबालिक को इंजेक्शन नहीं लगा पाए।
जीतू मंगल ने बताया कि अपने शुक्रवार को अपने बेटे को एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया था। मेरा बच्चा बर्न केस में एडमिट हुआ था। शाम को अस्पताल वाले बच्चे को इंजेक्शन लगाने वाले थे। मैंने देखा तो इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का था।
उन्होंने कहा कि इंजेक्शन अप्रैल 2024 में एक्सपायर्ड हो गया है। यदि मेरे बच्चे को कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। इस मामले में बच्चे के पिता ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।