नई दिल्ली : चार धाम यात्रा पर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब सरकार ने भी इस यात्रा को स्थगित कर दिया है। इससे पहले खबर थी कि हाई कोर्ट की रोक के बाद भी सरकार ने 1 जुलाई से चारधाम यात्रा के पहले चरण के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
बता दें, सोमवार को नैनीताल हाई कोर्ट ने पहली जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के उत्तराखंड सरकार के निर्णय पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर चारधाम में पूजा-अर्चना का लाइव टेलीकास्ट करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, सात जुलाई तक लाइव स्ट्रीमिंग के लिए किए गए प्रबंधों का शपथ पत्र पेश करने को कहा है। यह पहला मौका है जब हाई कोर्ट ने कैबिनेट के निर्णय पर रोक लगाई है।
https://twitter.com/ANI/status/1409751085888147464?s=20