शादी में दूल्हे ने दुल्हन से लगाई अजीब शर्त, दुल्हन ने थाने में की रिपोर्ट

इंदौर। इंदौर के महिला थाने में एक अजीब केस आया है। इसमें महिला ने पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि पति कहता है कि जब तक पांच लाख रुपये लेकर नहीं आएगी तब तक संबंध नहीं बनाउंगा।पति-पत्नी के विवाद के अनेक किस्से अक्सर सुनने में आते हैं। कुछ मामले काउंसलिंग से सुलझ जाते हैं तो कुछ में केस दर्ज होते हैं। ऐसा ही एक मामला महिला थाने में सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी से शर्त रख दी कि जब वह पांच लाख रुपये लेकर आएगी तभी उसके साथ संबंध बनाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक इंदौर के एयरपोर्ट रोड निवासी 29 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस को बताया कि जून 2021 में उसका विवाह वरुण जोशी से हुआ था। उसके परिजन ने शादी में सोने-चांदी के आभूषण सहित गृहस्थी का सामान दिया था। विवाह का पूरा खर्च, गार्डन व भोजन की व्यवस्था भी परिजन ने की। इसके बाद पति ने पांच लाख रुपये मांगे। वह जिद पर अड़ा रहा। उसे समझाया। इसके बाद पति वरुण, सास सुशीला, ससुर सुधीर कहने लगे कि कम दहेज दिया है। शादी होने के बाद अगले दिन मारपीट करने लगे। पति ने यहां तक कह दिया कि जब तक पांच लाख रुपये लेकर नहीं आएगी वह उसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा और न ही उससे दांपत्य संबंध बनाएगा।

 

पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत के बाद दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया। समझौते की कोशिश की लेकिन पति वरुण ने समझौता करने से साफ मना कर दिया। जब कोई हल नहीं निकला तो शनिवार को महिला ने रिपोर्ट लिखाई। इसके बाद पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!