ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग चोरी छिपे शादी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है जहां पुलिस के एंट्री लेते ही दूल्हा भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पूरा सामान जब्त कर दूल्हे के पिता को थाने ले जाकर आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज किया है।
झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बजरंग नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में एक शादी हो रही है.. जिसमें करीब 200 लोगों को बुलाया गया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर लोग दावत का मजा ले रहे थे और दूल्हा डीजे पर दोस्तों के साथ डांस कर रहा था जैसे ही यहां पुलिस ने अंदर एंट्री ली तो वहां मस्ती कर रहे लोगों के होश उड़ गए डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे के साथ उसके दोस्त भी गायब हो गए यहां दावत खा रहे लोग भी सकते में आ गए जानकारी के मुताबिक यहां नाका चन्द्रवदनी निवासी मोहर सिंह शाक्य के बेटे की शादी हो रही थी।
झांसी रोड थाना टीआई आशिफ बेग मिर्जा ने बताया कि लोग चोरी छुपे शादी कर रहे हैं। जब चोरी छुपे शादी होने की पुलिस को भनक लगी तो पुलिस मौके पर टीम के साथ जा पहुंची। शादी में संख्या से अधिक लोग खाने में दावत उड़ा रहे थे। वही दूल्हा दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। पुलिस को देख दूल्हा मौके से भागा गया। वहीं पुलिस ने पिता के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज किया है।