G-LDSFEPM48Y

शादी वाले परिवार की खुशियां मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में दूल्हे की मौत

सागर। सागर के खुरई में ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी सिमरिया के बीच बारात में जा रही दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही शादी वाले परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

सूचना के अनुसार रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर में नत्थू सिंह ठाकुर के बेटे रामकुमार ठाकुर की शादी थी। बारात 9 मई सोमवार को सागर जिले के खुरई क्षेत्र के ग्राम बछऊ में ठाकुर परिवार में आने वाली थी। शादी के चलते दुल्हन पक्ष के लोग खुरई स्थित सचिन मैरिज गार्डन में तैयारियों में लगे थे। वे बारात आने का इतजार कर रहे थे। इसी बीच गोरखपुर से रवाना हुई बारात में शामिल दूल्हे की कार खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी-सिमरिया के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में दूल्हा राजकुमार पुत्र नत्थू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी गोरखपुर (रायसेन) समेत करीब चार लोग घायल हुए। घटना के बाद बाराती घायलों को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां दूल्हे राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। घटनाक्रम की खबर मिलते ही दुल्हन पक्ष में मातम छा गया। उधर, मंगलवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर रवाना हो गए।

 

 

 

खुरई ग्रामीण थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में थाने में कोई सूचना नहीं आई है और न ही डॉयल-100 को दी गई है। मीडिया के जरिए घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस टीम भेजकर मामले की जांच करा रहे हैं। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार भी नहीं मिली है। मामले में अस्पताल चौकी से मेमो आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!