ABVP नेताओं की गुंडागर्दी प्रोफ़ेसर से कहा- कुर्सी जाने में टाइम नहीं लगेगा

ग्वालियर। ग्वालियर की जॉर्ज जीवाजीराव सिंधिया विश्वविद्यालय के कुलपति और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र कुलपति को धमका रहे हैं। बताया गया है कि एबीवीपी के छात्र अपनी मांगों को लेकर कुलपति से मिलना गए थे। लेकिन उन्हें चपरासी ने रोक दिया। जिसके बाद छात्रों ने उन्होंने एबीवीपी संगठन को हल्के में न लेने की बात कही। साथ ही उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। यहां तक छात्रों ने उनकी नौकरी जाने तक की धमकी दे डाली। वीडियो में छात्र कर रहे है कि सर आपकी नौकरी जाने में टाइम नहीं लगेगा।

जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी के छात्र नेता संदीप वैष्णव अपने कुछ समर्थकों के साथ कुलपति अविनाश तिवारी से मिलने के लिए गए थे। बताया गया है कि चपरासी ने उन्हें कुलपति के दफ्तर के बाहर रोक दिया। उस दौरान कुलपति दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे। वायरल वीडियो में छात्र नेता दीक्षांत समारोह न होने तक की धमकी दे रहे है। वहां मौजूद अन्य प्रोफेसर के हस्तक्षेप के बाद छात्र शांत हुए।

कुलपति का कहना है कि छात्रों को चपरासी द्वार गेट पर रोकने को विवाद हुआ था। बाद में उन्हें शांत करा दिया। उन्होंने किसी भी छात्र नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बल्कि कहा है कि वे उनके विश्वविद्यालय के छात्र हैं वो आक्रोश में कुछ कह गए होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!