ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर अब रेल विभाग ने भी अपने ट्रेनों के संचालन में कुछ कमी कर दी है। कुछ ट्रेनों के चक्कर कम किए गए हैं, तो कुछ ट्रेनों को फिलहाल 30 मई तक कैंसिल कर दिया गया है। इनमें नई दिल्ली और भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस एवं मालवा एक्सप्रेस प्रमुख है। इसके अलावा भोपाल इंटरसिटी पैसेंजर ,इटावा पैसेंजर उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी सप्ताह में सिर्फ 2 दिन के लिए और कुछ अन्य ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। इनमें मालवा एक्सप्रेस भी शामिल है। इंदौर अमृतसर और मालवा एक्सप्रेस के सप्ताह में तीन चक्कर रखे गए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे विभाग के मुताबिक फिलहाल डेढ़ दर्जन ट्रेनों पर इसका सीधा असर हुआ है। अफसरों के मुताबिक कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जो अगले आदेश तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा कुछ गाड़ियों के चक्कर सप्ताह में सिर्फ 2 या 3 दिन के लिए रखे गए हैं। कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोतरी के चलते यात्रियों ने धड़ाधड़ अपनी बुकिंग कैंसिल कराना शुरू कर दी थी और रेलवे संचालन का काम बेहद घाटे में चल रहा था। इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने अपने ट्रेनों के चक्कर कम किए हैं और कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
ग्वालियर स्टेशन पर जहां इन दिनों के छुट्टियों के चलते आवाजाही रहती थी और लोग बाहर जाने के लिए आतुर रहते थे। वह पूरी तरह से गायब है। रेलवे प्लेटफार्म पर इक्का-दुक्का ही लोग नजर आ रहे हैं। जो ट्रेन चल रही है उनमें से यात्रियों की आवाजाही भी बेहद कम है। यदि यही संक्रमण की रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों को निरस्त किया जा सकता है। और उनके फेरों में भी कमी की जा सकती है।