Saturday, April 19, 2025

गाड़ी की किश्त नहीं की जमा, गाड़ी जब्त करने पर युवक ने लगाई आग

ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रखी एक जायलो कार को सीज करने पहुंचे फायनेंस कंपनी की कर्मचारियों सामने ही चालक ने गाड़ी में आग लगा दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है हालांकि इसकी शिकायत पुलिस में नहीं पहुंची। वीडियो में एक युवक हाथ में पेट्रोल से भरी बोटल को कार के अंदर उडेल देता है और आग के हवाले कर देता है।

 

असल में यह जायलो कार फायनेंस पर खरीदी गई थी लेकिन इसकी किस्त जमा न होने से फायनेंस कंपनी के कर्मचारी इस कार की लंबे समय से तलाश में थे। जब कार उन्हें मंघाराम फैक्ट्री के सामने रखी दिखी ताे वह उसे टूचन कर क्रेन से उठाकर ले जाने लगे। इस पर कार मालिक वहां पर आ गया और उसे जब पता चला कि उसकी गाडी सीज की जा रही है तो उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसके बाद सभी भाग खड़े हुए।

 

थोड़ी ही देर में जल गई कार: कार थोड़ी ही देर में धू धू कर जल गई। खासबात यह रही कि आग को बुझाने के लिए न तो लोग सामने आए और न ही फायरब्रिगेड पहुंची। ऐसे में सड़क पर ही कार जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जरूर पहुंच गई।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!