दो पक्षों में हो रहे विवाद को रोकने गए आरक्षक में घोंपा चाकू 

दमोह। दमोह के पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक को दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाना महंगा पड़ गया। जिन लोगों के बीच विवाद हो रहा था उन्होंने आरक्षक पर ही चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग गए। घायल आरक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक प्रशांत पिता गोकुल साहू 38 वर्ष ने बताया की वह गुरुवार रात लाइन से आ रहा था। जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत बिजली ऑफिस के पास दो लोग आपस में झगड़ रहे थे। इसलिए वह बीच बचाव करने रुक गए लेकिन अज्ञात आरोपियों ने उन पर ही चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही जबलपुर नाका चौकी प्रभारी रामअवतार पांडे, प्रधान आरक्षक तुलसीराम पटेल घायल आरक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए और अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया। घायल आरक्षक सिविल ड्रेस में था उसने वर्दी नहीं पहनी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!