ग्वालियर। शहर के अंचलेश्वर चौराहे पर सोमवार को दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में कार सवार युवक अन्नू शिवहरे पर हुई फायरिंग के मामले में खुद फरियादी अन्नू ही मास्टरमाइंड निकला है। शराब ठेकेदार के बेटे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए अपने ऊपर हमला करवाया और गोलियां चलवाई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड युवक की शिकायत पर आनन-फानन में बेगुनाह युवकों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। यह पूरा षड्यंत्र क्राइम सीरियल देखकर रचा गया था। लेकिन पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। और 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा करते हुए मामले की हकीकत लाकर रख दी है।
खुद पर हमला करवा पुलिस को सुनाई स्टोरी…
मामला सोमवार के दिन का है ,जब गांधीनगर में रहने वाले शराब ठेकेदार रिंकू शिवहरे का बेटा अन्नू शिवहरे झांसी रोड थाना पहुंचा और अपने ऊपर हुई गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी थी, कि वह गर्मी होने के कारण जूस पीने अचलेश्वर चौराहे पर रुक गया था। जिस समय वह अपनी कार के अंदर बैठा था ,तभी उस पर लाठी डंडे एवं हथियारों से लैस होकर आए युवको ने हमला कर दिया और उस पर फायरिंग की है। दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सुनते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की और चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए, तो पाया ,कि तीन बाइकों पर सवार करीब आठ युवक मुंह पर गमछा बांधे हुए नजर आ रहे थे। उनमें से कुछ युवकों ने डंडो से कार के गेट और फ्रंट का कांच छोड़ दिया उसके बाद उन्होंने फायरिंग की और भाग खड़े हुए।
बेगुनाह युवकों पर कराई एफआईआर…
इस पूरे मामले में शराब ठेकेदार का बेटा अन्नू शिवहरे ने दो युवकों गोलू तोमर, सारांश तिवारी ,हर्ष यादव आकाश तोमर वैभव जाट हर्ष राजावत व एक अन्य का नाम बताया था और बताया था, कि क्लब हाउस में इन लोगों से उसका विवाद हो गया था। इसलिए इन सभी ने मिलकर उस पर हमला करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने भी आनन-फानन में अन्नू शिवहरे की शिकायत पर बेकसूर युवकों पर मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन जब प्रारंभिक छानबीन की तो मालूम हुआ, कि जिन युवकों के हमले में नाम लिए जा रहे हैं। उनमें से गोलू तोमर शहर से बाहर था।
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग…
पुलिस ने पहले इस बात की गहराई से तस्दीक की उसके बाद हमले के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें पुलिस ने एक युवक बंटी भदोरिया की पहचान कर ली गई। फिर क्या था गुपचुप तरीके से सबसे पहले उसे उठाया गया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ धीरे-धीरे कबूल कर लिया उसने अन्नू शिवहरे के कहने पर यह सब किया है। पुलिस ने शराब ठेकेदार के बेटे अन्नू शिवहरे को भी थाने बुलवा लिया। जिसके बाद दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ, कि उन्होंने क्राइम सीरियल देखकर हमले की पूरी योजना बनाई थी। ताकि वे अपने दुश्मनों को फसा सके।