भोपाल। रायसेन की महिला से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा काफी हाइटेक भी है। उसने अपने कीमती मोबाइल फोन एवं लैपटाप में आवाज से खुलने वाला पासवर्ड डाल रखा है। दोहरी सुरक्षा के लिए उसने पैटर्न लाक भी बनाया था। पीड़िता से हुई बातचीत का ब्यौरा हासिल करने के लिए पुलिस ने मिर्ची बाबा का मोबाइल फोन और लैपटाप राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजे हैं। जरूरत पड़ने पर बाबा की आवाज का सैंपल लेने के लिए पुलिस को जेल भी जाना पड़ सकता है। उधर, बाबा का मुख्य चेला गोपाल और नौकरानी बाबा के फंसते ही लापता हो गए हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आपको बात दे भिंड निवासी मिर्ची बाबा के पास से पुलिस ने महंगा मोबाइल फोन, लैपटाप के अलावा उसके मिनाल रेसीडेंसी स्थित घर पर लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी जब्त किया है। इनसे पुलिस को दुष्कर्म के मामले में अहम साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। बाबा की पीड़ित महिला से कई बार बात हुई। बातचीत के दौरान ही बाबा ने महिला को संतान पैदा होने की गारंटी दी थी। साक्ष्य जुटाने के लिए महिला अपराध शाखा ने सभी उपकरण राज्य साइबर सेल को सौंपे हैं। हालांकि बाबा की आवाज का सैंपल उपलब्ध नहीं होने से डिवाइस नहीं खुल पा रही है। यदि अन्य किसी साधन से डिवाइस नहीं खुलती है, तो पुलिस जेल जाकर बाबा की आवाज का सैपल रिकार्ड करेगी।
उधर, बाबा के खिलाफ केस दर्ज होते ही उनका चेला गोपाल फरार हो गया है। सबसे पहले महिला की बात गोपाल से ही हुई थी। उसने ही बाबा का नंबर महिला को दिया था। बता दें कि महिला थाना पुलिस ने नौ अगस्त को मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया था। 22 अगस्त को बाबा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।