الرئيسية प्रदेश हारे हुए कैंडिडेट ने जीते हुए कैंडिडेट पर जमकर बरसाए डंडे

हारे हुए कैंडिडेट ने जीते हुए कैंडिडेट पर जमकर बरसाए डंडे

सीहोर। सीहोर में पंचायत चुनाव में हार की खीझ कैंडिडेट ने जीते हुए कैंडिडेट की पिटाई कर निकाली। भोपाल से 50 किलोमीटर दूर सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन पंचायत के पंच राकेश राजपूत को लाठियों से पीटा गया। इसका वीडियो सामने आया है।

पंच राकेश राजपूत पंचायत भवन में सोनू सेन और सहायक सचिव महेश लोधी के साथ थे, तभी हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लाठियां लेकर पंचायत भवन में आए और तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों ने लाठियों से तीनों को खूब पीटा।

जानकारी के अनुसार बात दे पीड़ित राकेश राजपूत ने बताया कि आरोपी हेमराज का कहना था- मेरी सरकार है, मुझे हराया तुमने, मैं जान से मार दूंगा…। राकेश राजपूत ने बताया कि हम पंचायत भवन में बैठे थे। आरोपी पटाखे जला रहे थे। पटाखे पंचायत भवन में फेंकने लगे। मना करने पर मारपीट की। थाना अहमदपुर TI शैलेंद्र तोमर का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version