G-LDSFEPM48Y

हारे हुए प्रत्याशी ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मुरैना। मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद आपसी रंजिश को लेकर खून खराबा होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुरैना जिले के चंबल क्षेत्र का है। पैसे लेकर वोट न देने पर दो पक्षो में विवाद खड़ा हो गया। उसके बाद रुपये न देने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सराय छोला थाना क्षेत्र के तिलोंदा गांव की है। ग्रामीणों ने घटना को चुनावी रंजिश बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अभी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

 

जानकारी के अनुसार, सराय छोला थाना क्षेत्र के तिलोंदा निवासी मंजीत गुर्जर ने पंचायत चुनाव के दौरान अपने ही गांव के 30 वर्षीय कृष्ण पुत्र राम नाथ सिंह गुर्जर को 50 हजार दिए थे। बताया गया है कि पैसे वोट डालने के लिए दिए गए। उसने वोट नहीं डलवाए और वह हार गया। इसी को लेकर मंजीत सोमवार देर शाम अपने रुपये मांगने के लिए कृष्ण के घर गया। मंजीत के साथ अन्य लोग भी थे। मंजीत ने कृष्णा के घर पहुंचकर रुपयों की मांग की। साथ ही गाली गलौच करने का भी आरोप है। कृष्ण के विरोध करने पर उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली कृष्णा के सिर पर लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कृष्णा के जमीन पर गिरते ही आरोपी मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सराय छोला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो उनके घर पर ताले लटके हुए मिले। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!