बुरहानपुर। करीब 8 साल से लिव इन रिलेशनशिप में बुरहानपुर जिले के जुबैर के साथ रह रही किन्नर शबनम की अचानक ही दुनिया पलट गई। दरअसल शाहपुर तहसील के मोहद गांव निवासी जुबैर पिता गुलाब तड़वी और हैदराबाद की किन्नर शबनम खान कई सालों से प्यार में थे और हैदराबाद में पति पत्नी की तरह रह थे।
लेकिन उसे अपने प्रेमी जुबैर से धोखा मिला और अपने उसी प्रेमी को ढूंढते हुए आज शबनम बुरहानपुर आ पहुंची…उसे बस जुबैर के शहर का नाम बता था और कुछ नहीं ऐसे में जैसे तैसे कुछ सोशल मीडिया के सहारे और कुछ लोगों से जानकारी लेकर वो यहां पहुंची।
शबनम ने बताया कि जुबैर ने उसके साथ धोखा किया है और करीब 10 लाख रूपए की नकदी और 2 से 3 लाख रुपए के जेवरात चुराकर वो भाग गया। 25 अक्टूबर 22 को जब वो घर पर नहीं थी तब जुबैर ने चोरी की। इसकी जानकारी मकान मालिक ने उन्हें फोन करके दी। ऐसा में बज शबनम ने वापस आकर देखा तो घर से पैसा और जेवर गायब थे। गौरतलब है कि इस मामले की शिकायत लेकर शबनम एसपी ऑफिस पहुंची। इस पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया एक किन्नर ने शिकायत की है। शाहपुर थाने का मामला है। थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई थाने द्वारा की जाएगी।
Recent Comments