ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र के प्राचीन गरगज के हनुमान मंदिर प्रांगण में इन दिनों श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस बार राम कथा में लोगों को भगवान के जीवन चरित्र की कथाएं तो सुना ही जा रही है। इसके अलावा समाज में फैली शराब की बुरी लत से मानव शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में श्री राम कथा के दौरान बताया गया है। श्री राम कथा के दौरान कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को शराब व नशे का त्याग करने का भी संकल्प दिलाया गया।
दरअसल शराबबंदी आंदोलन शराब मुक्त मध्य प्रदेश के संयोजक शुभम चौधरी लंबे समय से शराबबंदी को लेकर आंदोलन चला रहे हैं और शराब से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को अलग-अलग तरह से जागृत करते रहते हैं। लेकिन इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों को शराब के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने उन्होंने श्रीमद् भागवत एवं कथा वाचको का सहयोग लिया है और शहर में जगह-जगह होने वाले कथाओं के आयोजनों में वह लोगों को शराब छोड़ने और लोगों को इसके दुष्परिणामों की जानकारी देते हैं और उन्हें इसे छोड़ने और लोगों को छुड़ाने का संकल्प दिलाते हैं।
ऐसा ही एक प्रयास इस बार गरगज हनुमान मंदिर में चल रहे राम कथा के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। जिसे लोगों ने सराहा है और संकल्प लिया है कि वह दूसरों को भी शराब छोड़ने के लिए जागृत करेंगे।