विकास यात्रा में खुजली से बेहाल हुए मंत्री ने उतरे कपड़े

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में इस समय विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पहुंचकर विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें अचानक जोर-जोर से खुजली होने लगी। पीएचई मंत्री ने थोड़ी देर तक हो रही इस खुजली को सहन किया, लेकिन जब यह खुजली असहनीय हो गई तो मंत्री यादन अचानक जोर-जोर से मंच पर खुजाने लगे। उसके बाद उन्होंने अपने कपड़े उतारे और पानी से अपने शरीर को धोया। मंत्री जी का खुजली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मध्यप्रदेश शासन के पीएचई राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव विकास यात्रा में अपने विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में भ्रमण कर रहे थे। बुधवार देर शाम को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के देवरछी गांव में पहुंचे तो किसी ने क्रेंराच की फली (कैरांच का पौधा) पाउडर उड़ा दिया। इसके चलते मंत्री के हाथों सहित शरीर के विभिन्न भागों में खुजली होना शुरू हो गई। जब खुजली तीव्रता के साथ होने लगी तो तत्काल आसपास के लोगों ने मंत्री जी के पकड़े उतरवाये और उनके शरीर को पानी से धोया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ किसी कार्यकर्ता ने ऐसी हरकत की है। अब इसका पता लगाने के लिए पुलिस और पार्टी के लोग जानकारी जुटा रहे हैं कि प्रदेश के मंत्री के साथ इस तरह की हरकत करने वाला कौन है।

बता दें, कैरांच के पौधे को छूने या शरीर और कपड़ों के किसी भी हिस्से में संपर्क आ जाती है तो यह खुजली उत्पन्न करती है और सबसे खास बात यह है कि इससे संपर्क आने के बाद यह लगातार बढ़ती जाती है और इसी पौधे और पाउडर को मंत्री के कपड़ों पर लगाया गया था। इस कारण उनके पूरे शरीर में खुजली उत्पन्न हो गई और उन्हें कार्यक्रम छोड़ कर भागना पड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!