ग्वालियर। रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में आने वाले सिंधिया नगर के पास बीते 3 नवंबर की है। पुलिस ने आरोपी सोनू पारदी पर मामला दर्ज कर लिया है। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि आरोपी से नाबालिग की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
इसके बाद दोनों में बातें होने लगीं और एक दिन आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। मौका पाकर उसने रेलवे पटरी कि किनारे नाबालिग से गलत काम किया और भाग निकला। डरी-सहमी घर पहुंची नाबालिग ने कई दिनों बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी बताई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।