Saturday, April 19, 2025

पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला, साथ ही गिरफ्तार आरोपी को लेकर हुए फरार

भिंड। भिंड जिले के एंडोरी में पुलिस को घेरकर हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने गई थी। इसी दौरान कुछ बदमाशों में लाठी-डंडे लेकर टीम को घेर लिया और हाथापाई कर हथियार छीनने की कोशिश की। साथ ही गिरफ्तार आरोपी को लेकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक़ एंडोरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक डकैती के मामले फ़रार चल रहा आरोपी छोटू तोमर एंडोरी स्थित अपने घर पर है। एंडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा टीम के साथ आरोपी को पकड़ने गए थे। अचानक पुलिस को देखकर आरोपी छोटू तोमर मौक़े से भागा, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।

 

पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तारी कर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपी छोटू के पिता सहित डेढ़ दर्जन से ज़्यादा परिजन और रिश्तेदारों ने मिलकर पुलिस का रास्ता रोक लिया। सभी के हाथ में लाठियां और डंडे थे। उन्होंने थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की की, हाथापाई की। थाना प्रभारी नागेश शर्मा की सर्विस रिवॉल्वर के साथ बाक़ी पुलिसकर्मियों के शासकीय हथियार छीनने का प्रयास किया। कुछ बदमाशों ने गिरफ़्तार आरोपी छोटू को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया और फरार हो गए।

 

घटनाक्रम में प्रधान आरक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक छोटू तोमर को लेकर गए आरोपी परिजन जाते-जाते भी धमकी देकर गए हैं कि छोटू को दोबारा पकड़ने नहीं आना। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले को जानकारी दी साथ ही मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कराई है। मामले में 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। एंडोरी में इससे पहले भी पुलिस पार्टी पर हमला हो चुका है। कुछ साल पहले ग्वालियर की एक टीम एंडोरी में एक आरोपी को पकड़ने गई थी। इस टीम पर भी आरोपी और उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिस की एक सर्विस रिवॉल्वर को भी हमलावरों ने छीन लिया था और इस हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!