ग्वालियर। माधौ थाना क्षेत्र में गुढ़ागुढ़ी के नाके पर अधेड़ से हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि यह वीडियो कब का है और किस व्यक्ति से मारपीट हो रही है। इसका पता नहीं चला है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पिटने वाले युवक की तलाश कर रही है। जिससे आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। हालांकि पीडि़त भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।
शुक्रवार दोपहर में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो गुढ़ागुढ़ी के नाके का है। गुढ़ागुढ़ी के नाके पर कुछ लोगों ने एक बाइक सवार अधेड़ को रोक लिया। हालांकि बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। लेकिन आरोपितों ने उसे धक्का दे दिया। जिससे उसकी बाइक गिर गई। वह भी डिवायडर के पास जा गिरा। इसके बाद चार पांच लोगों ने डंडों से उससे मारपीट करना शुरू कर दिया। सभी आरोपितों ने अधेड़ को जमकर पीटा। जब आरोपितों का उसे पीटकर मन भर गया तो वे भाग निकले।
युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो हुआ वायरल #police pic.twitter.com/tSYA1DYXtk
— MP Samachar (@MPSamachar_in) July 1, 2022
आरोपितों ने अधेड़ को जमकर पीटा और उसके शरीर के हर अंग में डंडे मारे। लेकिन आरोपितों ने एक चीज का ख्याल रखा कि अधेड़ के सिर में डंडा न लगे। जिससे उसे ऐसी चोट आ जाए जिससे उसकी मौत हो जाए। इस वजह से आरोपितों ने उसके सिर में एक भी डंडा नहीं मारा। मारपीट के बाद अधेड़ अपनी बाइक उठाकर चला गया। हालांकि अभी तक पुलिस के पास पीडि़त नहीं पहुंचा है। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक पिटने वाले व पीटने वाले आरोपितों का पता नहीं चला है। पुलिस वीडियो के आधार पर पहले पीडि़त के पास पहुंचने का प्रयास कर रही है।