ग्वालियर। ग्वालियर में फौजी के घर के बाहर चार बदमाश युवकों का फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है बताया जा रहा है कि फौजी का 1 हफ्ते पहले किसी शादी में विवाद हो गया था उसी का बदला लेने के लिए चारों बदमाश युवक अबैध हथियार लेकर फौजी को धमकाने पहुंचे थे फौजी ने पुलिस को हंड्रेड डायल पर इसकी सूचना भी दी थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश युवक वहां से भागने के लिए फायरिंग की घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर शादी में फौजी से हुए विवाद का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर सेना में पदस्थ सूबेदार की घर एक के बाद एक चार फायर ठोक दिए बताया जा रहा है कि 9 मई 2022 को सेना में पदस्थ सूबेदार धर्मेंद्र यादव मुरार कैंट एरिया में एक शादी में शामिल होने गए थे शादी में किसी बात को लेकर उनका विवाद पपड़ी यादव से हुआ था और उन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी जब इस बात का पता पपड़ी यादव के बेटे चला दो वह इसका बदला लेने के लिए अपने दोस्त ध्यानेन्द्र और उसके दो अन्य साथियों के साथ 11 मई 2022 को धर्मेंद्र यादव के घर जा पहुंचा और एक के बाद एक चार फायर ठोक दी फौजी ने इसकी सूचना फोन के द्वारा पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चारों बदमाश युवक वहां से भाग निकले फायरिंग की घटना फौजी के पड़ोसी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पापड़ी के बेटे उसके दोस्त ध्यानेन्द्र और दो अन्य बदमाश और खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव का कहना है कि शादी में एक फौजी का विवाद पपड़ी यादव से हो गया था उसी का बदला लेने के लिए पपड़ी यादव का बेटा उसका दोस्त ध्यानेंद्र और उसके दो अन्य साथी फौजी धर्मेंद्र यादव के घर पहुंचकर धमकाते हुए फायरिंग की थी फायरिंग का एक सीसीटीवी पृथ्वी सामने आया है सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।