G-LDSFEPM48Y

आधी रात में बदमाशों ने होटल में की फायरिंग, कुछ इस तरह तानी बंदूक, देखें CCTV

ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाश बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।सोमवार रात 12:00 बजे बदमाशों ने छप्परवाला पुल इलाके में एक होटल में घुसकर पहले होटल स्टाफ से गाली गलौज की। हथियार बंद बदमाशों ने होटल का सीसीटीवी तोड़ दिया फिर बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस आने से पहले बदमाश भाग निकले।

 

 

रात 12 बजे होटल में हंगामा की फायरिंग

 

ग्वालियर के छप्पर वाला पुल स्थित एक होटल में रात 12 बजे के करीब कुछ बदमाश पहुंचे। सभी नशे में धुत थे इन बदमाशों ने पहले होटल के मैनेजर और स्टाफ से गाली गलौज की। इनमें शामिल एक बदमाश राइफल से होटल स्टाफ को लगातार धमकाता रहा। जब इस बदमाश की नजर सीसीटीवी पर पड़ी तो उसने पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया उसके बाद होटल गेट के पास फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में होटल के कांच टूट गए गनीमत यह रही कि होटल स्टाफ और राहगीर बाल-बाल बच गए।

 

पुलिस आने से पहले भागे बदमाश

 

जानकारी के अनुसार बात दे आपको रात करीब 12.10 बजे होटल स्टाफ ने इंदरगंज थाना पुलिस को बदमाशों के उत्पात की खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश जीप में सवार होकर भाग निकले थे। पुलिस ने देर रात नाकाबंदी की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में नशे में धुत बदमाश की तस्वीरें कैद हो गई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!