الرئيسية प्रदेश ग्वालियर बदमाशों ने घर के सामने युवक को गोलियों से भूना, ये है...

बदमाशों ने घर के सामने युवक को गोलियों से भूना, ये है पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिटी थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है। दो बाइक हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक को तीन गोलियां मारी और फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक पैरोल पर बाहर आया था। उसे हत्या के मामले में आजीवन सजा हुई थी।

डबरा की गोपाल बाग सिटी में जसवंत सिंह उर्फ सोनी दस दिन पूर्व ही वह जेल से पैरोल पर आया था। खाना खाने के बाद वह कॉलोनी में रोज की तरह घूमने निकला। इस दौरान वहां कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका तभी दो युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने कुछ बात की और देखते ही देखते जसवंत को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलते ही कॉलोनी में भगदड़ मच गई। पड़ोस की गली से परिजन दौड़े तो तत्काल उसे लेकर ग्वालियर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया।

जसवंत सिंह गिल चीनौर क्षेत्र के ग्राम कैथी का रहने वाला था। साल 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर क्षेत्र एक युवक विवाद के चलते हत्या कर दी थी। जिसमें साल 2018 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई थी। जेल से वह अपने अच्छे व्यवहार के चलते पैरोल पर आता-जाता रहता था। अभी 28 अक्टूबर को वह 15 दिन की पैरोल पर आया था और हर रोज कॉलोनी में ही घूमता था। गुरुवार की रात जब वह घूम रहा था, इस दौरान हमलावरों ने निशाना बना लिया।

गोपाल बाग सिटी नगर की फार्म फोर कॉलोनी है, जहां गेट पर चौकीदार रहता है। कॉलोनी वालों ने बताया कि बीते 2 दिन से चौकीदार नहीं है। वह छुट्टी पर गया हुआ है। जिसके चलते कॉलोनी का गेट खुला रहता है। यही कारण रहा कि हमलावर आए और बड़ी आसानी से वारदात करते हुए फरार हो गए।

जसवंत की हत्या करने वाले हमलावर पूरी तरह से बेखौफ दिखे। सीसीटीवी देखने से पता चलता है कि उन्हें अपना चेहरा दिखने की कोई चिंता नहीं थी। 2 दिन से चौकीदार नहीं था, यह बात उन्हें अच्छी तरह पता थी। हमले का सीसीटीवी देखने से पता लगता है, कि दोनों हमलावर दूर खड़े थे। जब वह घूमते हुए दूसरी गली में आ गया। इस दौरान तीन लोगों की मौजूदगी में उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version