ग्वालियर| मॉर्निंग वॉक करने जा रही महिला वकील की आंखों में मिर्ची झोंककर एक बदमाश ने सोने की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के एजी ऑफिस के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शहर की नाकाबंदी की गई, लेकिन लुटेरा हाथ नहीं आया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
झांसी रोड थाना क्षेत्र के ई-6 हरिशंकरपुरम निवासी विजय लक्ष्मी शर्मा पत्नी बीके शर्मा पेशे से वकील है। महिला प्रतिदिन की तरह सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। वॉक करते हुए जब वह एजी ऑफिस के पास पहुंची तो एक नकाबपोश युवक उनके पास आया और आते ही मिर्ची पाउडर उस पर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी युवक उनके गले से सोने की करीब एक तोला की चेन लूट ले गया। वारदात की शिकार पीड़िता ने शोर मचाया और आरोपी के पीछे भागने का प्रयास किया, लेकिन आंखों में मिर्ची होने पर वे सफल ना हो सकी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी की तलाश शुरू की।
रंगमहल गार्डन तक दिखा आरोपी
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पैदल ही रंगमहल गार्डन की तरफ भागा और उसके बाद वह कहां गया, इसका पता नहीं है। आरोपी अकेला था या उसका अन्य साथी भी आसपास था, इसका पता नहीं चल सका है।
वारदात के बाद पुलिस ने की नाकाबंदी
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में शहर भर में नाकाबंदी कराकर आरोपी की तलाश शुरू कराई, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है।
यह था लुटेरे का हुलिया
पीड़िता ने बताया कि आरोपी लुटेरा लाल टी शर्ट व ब्लू जींस पहने था और कद काठी से दुबला पतला था। पुलिस ने लुटेरे के हुलिया के आधार पर सर्चिंग शुरू कर दी है।
बदमाश ने प्रभा होटल के पास से किया था पीछा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रभा होटल के पास से उसके पीछे-पीछे आ रहा था। बदमाश का पीछे करने पर उसकी मंशा को समझ नहीं पाई। बदमाश ने पास आकर पहले आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका फिर वारदात को अंजाम दिया।