Saturday, April 19, 2025

दुकान पर रिपेयरिंग होने आया मोबाइल बम की तरह फटा 

जबलपुर। जबलपुर में एक दुकान पर मोबाइल की बैटरी फट गई। तेज धमाके के साथ आग लगी तो लोग खबरा गए और दूर भागे। हादसा जयंती मोबाइल कॉम्प्लेक्स स्थित अंजू मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में गुरुवार को हुआ। इसका वीडियो अब सामने आया है। शॉप संचालक आसू जैन ने बताया, एक युवक मोबाइल लेकर आया था। मैं उस समय शॉप पर नहीं था। कर्मचारी ने मोबाइल खोला तो उसकी बैटरी फूलकर खराब हो चुकी थी। बैटरी निकालते समय अचानक धमाका हुआ और उसमें से आग निकली। संभवत: मोबाइल लावा कंपनी का था। मोबाइल ब्लास्ट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

 

जानकारी के अनुसार बात दे दुकान संचालक ने बताया कि उसने अभी तक सैकड़ों मोबाइल सुधारे हैं। इस तरह की घटना तब होती है, जब बैटरी को अधिक समय तक चार्ज किया जाता है। कभी भी मोबाइल को अधिक चार्ज नहीं करना चाहिए। जैसे ही आपको लगता है की बैटरी खराब (फूल) हो रही है, उसे तुरंत बदल दें। अगर समय रहते मोबाइल पर ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है कि चार्ज करते समय या जेब में रखे हुए मोबाइल में ब्लास्ट हो जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!