Saturday, April 19, 2025

गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने लूटा मोबाइल, मोबाइल ऑन करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा

ग्वालियर। दतिया में एक युवक से उसकी प्रेमिका ने गिफ्ट में मोबाइल मांगा, युवक के पास पैसा नहीं था तो उसने अपने दोस्त के साथ ग्वालियर आ कर एक छात्रा का मोबाइल लूट लिया। कुछ दिन मोबाइल बंद रखा उसके बाद अपनी प्रेमिका को दे दिया। प्रेमिका ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया तो पुलिस के रडार में आ गया। माधवगंज पुलिस ने प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए लूट करने वाले इस युवक और उसके साथी को दतिया से दबोच लिया।

 

कोचिंग जा रही छात्रा का लूटा था मोबाइल

 

माधौगंज थाना के रॉक्सी पुल इलाके में 7 जनवरी की सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा डिंपल जगवानी के साथ लूट की वारदात हुई थी। बाइक से आए दो युवकों ने डिंपल के हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए। घटना के बाद छात्रा ने माधौगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस FIR दर्ज की थी। उधर लुटेरे ने वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था।

 

प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए लूटा था मोबाइल

 

पुलिस मोबाइल लूट की वारदात को ट्रेस करने में लगी थी। 16 जनवरी को माधौगंज पुलिस को मोबाइल ऑन होने की जानकारी मिली। लोकेशन ट्रेस करने के बाद ग्वालियर पुलिस ने दतिया जिले के भूपसी बरौनी गांव पहुंची, जहां से लूट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल लूट की वारदात कालू रावत और उसके दोस्त सुभाष रावत ने की थी। कालू ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका गिफ्ट में ब्रांडेड मोबाइल मांग रही थी, उसके पास महंगा मोबाइल लेने के लिए रुपया नहीं थे, इसलिए 7 जनवरी को जब वो ग्वालियर आया, यहां छात्रा डिंपल के हाथ में ब्रांडेड मोबाइल देखकर उसकी नियत फिसल गई, कालू ने अपने दोस्त सुभाष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!