ग्वालियर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी परेशान कर दिया। कंट्रोल से सूचना मिली कि सांक स्टेशन के पास ट्रेन की छत पर एक बंदर है, जो ओएचई लाइन से टकरा सकता है। इस सूचना के बाद, बानमोर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को चेक किया, लेकिन वहां बंदर नहीं मिला।
इसके बाद ग्वालियर स्टेशन को सूचित किया गया, और डिप्टी एसएस सहित ओएचई स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची। सूचना मिलते ही कुछ समय के लिए ओएचई लाइन को बंद किया गया और बंदर को ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला।
इस कारण ट्रेन करीब दस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। वन विभाग से भी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन बंदर कहीं छिपा हुआ था। जैसे ही ट्रेन चली, बंदर एक बार फिर दिखाई दिया, जिसके बाद डबरा को सूचित किया गया।
रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ की मदद से ओएचई लाइन को बंद करके सीढ़ी लगाई गई और बिस्कुट डाले गए, जिससे बंदर का छोटा बच्चा कोच के ऊपर बैठ गया। काफी कोशिशों के बाद वह नीचे उतरा और भाग गया। इसके चलते ट्रेन को दोपहर 1:26 से 1:40 बजे तक रोका गया। यात्रियों ने बताया कि बंदर राजा की मंडी से ट्रेन की छत पर चढ़ा था।
यह भी पढ़िए : MP में विकास पर CM मोहन यादव की पैनी नजर, पढ़िए पूरी खबर