बच्ची को घुमाने निकली मां लुटेरों से भिड़ी, ये है पूरा मामला

ग्वालियर। ग्वालियर में घर से बच्ची को घुमाने निकली जवान की पत्नी और दो वर्षीय बच्ची पर लुटेरे ने कट्टा तान दिया। बच्ची पर कट्टा तना देखकर जवान की पत्नी लुटेरे से भिड़ गई और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आए।

 

 

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बीपी सिटी निवासी सचिन तोमर पुलिस में जवान हैं। बीते रोज उनकी पत्नी काजल तोमर दो वर्षीय बेटी श्रव्या तोमर तथा पास ही रहने वाली रिंकी और रिया नामक छात्रा के साथ जड़ेरूआ के पास स्थित पार्क में घूमने जा रही थी। अभी वह जड़ेरूआ बांध के पास पहुंची ही थीं कि एक बाइक पर सवार दो युवक कुछ ही दूरी पर आकर रुक गए। इसके बाद बाइक पर से एक ही बार उतर कर उनके पास आया, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक बाइक मोड़ पर खड़ा हो गया। यह दोनों बाइक सवार युवक हेमलेट पहने हुए थे। अपने पास आते ही कमर पट्टा निकाला और पुलिस जवान की पत्नी काजल पर लगाकर चैन उतारने को कहा जब काजल ने चैन देने से मना किया तो बदमाश युवक ने कट्टा काजल की बेटी श्रव्या आड़ा दिया बच्ची पर कट्टा देखकर काजल ने तुरंत गले से चेन उतारकर कुछ दूरी पर फेंक दी जैसे ही बदमाश चेन उठाने के लिए मुड़ा तो जवान की पत्नी काजल ने पास पड़े पत्थरों से उस पर हमला बोल दिया पत्थर लगने से बदमाश के हाथ से कट्टा सड़क पर गिरा गया कट्टा गिरते ही लुटेरा भागा कुछ कदम जाने के बाद वह फिर वापस आया और एक बार फिर कट्टा लहराया तो साथ आई रिया,रिकी तथा काजल ने बदमाश पर पथराव करना शुरू कर दिया।

 

तभी अन्य लोग वहां पर आ गए और लुटेरे घबराकर बाइक स्टार्ट कर वहा से भाग निकले मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लुटेरों की तलाश में सचिंग की लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आए हैं फिलहाल पुलिस ने जवान की पत्नी कायल की शिकायत पर अज्ञात लुटेरे खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी ज्यादा पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

पीड़िता काजल ने बताया कि जब लुटेरे ने बेटी पर कट्टा ताना तो उससे सहन नहीं हुआ और बगैर किसी परवाह के उसने चेन दूर फेकी और जैसे ही लुटेरा वापस मुड़ा तो उसने पत्थर से हमला कर दिया हमले से घबराए बदमाश भाग निकले।महाराजपुरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि जड़ेरुआ कला बांध के पास एक घटना की खबर मिली है यह थाना मुरार क्षेत्र है किसी व्यक्ति ने एक मां की बच्ची से लूट का प्रयास किया है जहां बच्ची की मां ने बड़ी बहादुरी से इस घटना को रोका है इसी कारण वह घटना नहीं हुई इस मामले में आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इस मामले में कोई सफलता मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!