Friday, April 18, 2025

इन 4 राज्याें से बसों की आवाजाही पर 31 तक रोक, दूसरे बॉर्डर पर भी सख्ती

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है. इस रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, और महाराष्ट्र से बसों और अन्य परिवहन सेवा पर रोक और बढ़ा दी है. ये रोक अब 31 मई तक रहेगी. इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती जिलों के RTO को इस संबंध में आदेश दे दिया है. इसमें इन दोनों ही राज्यों से आने वाले यात्री वाहनों पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. साथ ही मध्यपहले सरकार ने इन चारों राज्यों से बसों की आवाजाही पर 23 मई तक रोक लगायी थी।

लेकिन हालात पूरी तरह से काबू में करने के लिए अब इस रोक को और आगे बढ़ा दिया गया है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, और महाराष्ट्र की परिवहन सेवाओं को बंद किया गया था. परिवहन विभाग ने 31 मई तक तमाम निर्देशों का पालन करने के लिए आरटीओ से कहा है. इस आदेश के बाद 31 मई तक यदि किसी तरीके की परिवहन सेवाएं अवैध रूप से संचालित होती हैं, तो उन बस ऑपरेटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. विशेष परिस्थितियों में शासन से अनुमति के बाद ही किसी तरीके का परिवहन संभव हो सकेगा.

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए इस प्रतिबंध को 31 मई तक बढ़ाने का काम किया है. अभी हालात काबू में है लेकिन किसी तरीके की लापरवाही ना हो और लोग अनुशासन में रहकर गाइडलाइन का पालन करें. इसलिए प्रदेश की अंतरराज्यीय परिवहन सेवा पर रोक अगले आदेश तक लगी रहेगी. ताकि रुका हुआ संक्रमण फिर ना फैल सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!