चुनावी रंजिश को लेकर की युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दतिया।नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब चुनावी रंजिश के मामले सामने आए आने लगे हैं। ताजा मामला जिले के गांव नौनेर से सामने आया है। यहां चुनावी रंजिश के चलते चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है।

 

जिगना थाना अंतर्गत बीती रात 2 बजे के लगभग नोनेर गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज बाल्मिक की गांव के ही चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक मनोज बाल्मीकि की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि घटना रात 2 बजे के आसपास की है। पति बाहर वाले कमरे में सोए हुए थे। तब ही मुझे शोर की आवाज आई मैं बच्चों के साथ कमरे में पहुंची। तो देखा कि पति का गला कटा हुआ है। बाहर जाकर देखा तो कुछ बदमाश भाग रहे थे, लाइट ना होने के कारण उन्हें वह पहचान नहीं सकी।

 

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के चार बच्चे हैं जिनमें दो लड़के और दो बच्ची शामिल हैं। जिगना थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या हुई है। घटना रात्रि 2 बजे के आसपास की है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!