उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी करके बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। झांसी अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कहलाएगा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बुधवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
जानकारी के अनुसार बात दे रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही अब मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके तहत स्टेशन कोड भी बदला जाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था।
Recent Comments