श्योपुर। श्योपुर जिले में कथावाचक नटवरलाल शास्त्री ने एक 19 साल की युवती को घर पर बुलाकर उसके साथ दरिंदगी की। पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि कथा वाचक नटवरलाल शास्त्री ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी कथावाचक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
शहर के मधुबन कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने पास में ही रहने वाले कथावाचक नटवरलाल शास्त्री पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी नटवरलाल शास्त्री उसके घर आया था और कहा कि घर पर तुम्हारी भाभी बुला रही है, जब वह कथावाचक के घर पहुंची तो कोई नहीं था। उसके बाद आरोपी कथावाचक ने गेट बंद कर उसके दुपट्टे से मुंह बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा अगर किसी को बताया तो उसके भाई और परिजनों को वह जान से मार देगा।
पीड़िती ने बताया कि आरोपी नटवरलाल ने धमकी देकर दो बार और दुष्कर्म किया है। आरोपी से परेशान होकर पीड़ित युवती ने अब पुलिस से शिकायत की उसके बाद मामला उजागर हुआ। वहीं, मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी कथावाचक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि युवती की शिकायत पर आरोपी नटवरलाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Recent Comments