G-LDSFEPM48Y

कथावाचक ने पत्नी से कहा शिष्यों के साथ सोने के लिए, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर। ग्वालियर के एक कथावाचक पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को शिकायत करते हुए उसने कहा है कि कथावाचक उसे अपने शिष्यों के साथ सोने के लिए कहता है। मोह माया त्यागने का प्रवचन देने वाला पति मायके से स्कॉर्पियो कार और 10 लाख रुपए लाने की डिमांड कर रहा है। कई बार तो मन में आता है कि जान दे दूं, लेकिन सोचकर रह जाती हूं।

एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने आपबीती बताते हुए कहा, मेरी शादी 8 दिसंबर 2020 को हजीरा के रहने वाले कथावाचक से हुई थी। शुरुआत में तो उसने दहेज के खिलाफ होने की बात कही, लेकिन शादी होने के अगले ही दिन उसका असली चेहरा सामने आ गया। पति, सास, ससुर, ननद और दादा ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 25 दिसंबर 2020 को भाई पहली विदा कराकर मुझे मायके लेकर आया। इसके बाद ससुराल से कोई लेने नहीं आया। फोन करने पर कहते थे- पहले जो मांगा है, उसका इंतजाम कर लो। ऐसे में 19 मार्च 2021 को भाई खुद ही मुझे ससुराल छोड़ गया।

ससुरालवाले फिर सताने लगे। खाना नहीं देते थे। मायके वालों ने समाज के लोगों को जोड़कर पंचायत की। महिला थाने में भी शिकायत की, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई। माता-पिता की इज्जत के लिए सब कुछ सहती रही, लेकिन हद तब हो गई, जब पति अपने चार शिष्यों को घर ले आया और उसे उनके साथ सोने के लिए कहा।

कथावाचक ने पत्नी के लगाए सारे आरोप गलत बताए हैं। उनका कहना है कि पत्नी जो भी आरोप लगा रही है, वो गलत हैं। उसे कभी परेशान नहीं किया। वहीं, एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है। मामले को जांच में लेकर महिला परामर्श केंद्र में लिया गया है। दोनों पक्षों को साथ बैठाकर बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे, जिससे रिश्ता टूटने से बच जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!