27.9 C
Bhopal
Wednesday, October 30, 2024

CM की सुरक्षा में तैनात जवान की सरकारी पिस्तौल ट्रेन में हुई गायब

Must read

विदिशा। विगत रविवार की रात को रेवांचल एक्सप्रेस में सतना से भोपाल की यात्रा कर रहे सीएम की सुरक्षा में तैनात एक जवान का बैग सोते समय चोरी हो गया। बैग में नौ एमएम ग्लाक पिस्टल मय मैगजीन 12 राउंड, एक वायरलेस सेट और तीन रेलवे वारंट रखे हुए थे। जवान की जब नींद खुली, तब तक ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन के आसपास आ चुकी थी। फरियादी ने भोपाल पहुंचकर रानी कमलापति स्टेशन पर जीआरपी में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रकरण शून्य पर कायम होकर विदिशा जीआरपी को भेजा गया है। मामला सीएम सुरक्षा में तैनात जवान से जुड़ा होने के कारण सतना से विदिशा तक जीआरपी जांच में जुट गई है।

यह है घटनाक्रम
जीआरपी थाना प्रभारी भवानीप्रसाद उइके ने फरियादी भोपाल निवासी मुकेश शुक्ला के हवाले से बताया कि 27 अक्टूबर की रात मुख्यमंत्री की सुरक्षा वाले चार जवान सतना से रानी कमलापति आने के लिए रेवांचल एक्सप्रेस में बैठे थे। उन्होंने बताया कि फरियादी मुकेश शुक्ला कोच बी-वन बर्थ नंबर 15 पर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान वह अपना साईड बैग बर्थ के नीचे रखकर अपनी बर्थ पर सो गए।

चोरी कहां हुई, यह स्पष्ट नहीं

जब फरियादी मुकेश की नींद खुली तो साईड बैग नहीं था। आसपास भी तलाश किया, लेकिन बैग नहीं मिला। बैग में पिस्टल, एक वायरलेस सेट सहित अन्य दस्तावेज थे। उन्होंने बताया कि घटना कहां हुई है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन फरियादी की नींद विदिशा से निकलने के बाद खुली थी। इसलिए यह प्रकरण विदिशा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। सभी स्टेशनों के सीसीटीवी आदि भी खंगाले जा रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!