Home प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर मेला आयोजन को लेकरमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं आया आदेश 

ग्वालियर मेला आयोजन को लेकरमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं आया आदेश 

Gwalior fair

ग्वालियर | कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित हुए ग्वालियर व्यापार मेले को 15 जनवरी से आयोजित करने के लिए बेशक प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने व्यापारियों का आश्वासन दिया हो, लेकिन इस घोषणा को 15 दिन बीत जाने के बाद भी मेले के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं निकाला गया है। इस वजह से मेले की तैयारियां भी शुरू नहीं हो पाईं हैं।

कैट पदाधिकारी और मेला संघ के व्यापारी इस आदेश को लेकर एमएसएमई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को भोपाल में कैबिनेट बैठक होनी है और विभागीय अधिकारी व व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बैठक में मेला आयोजन को लेकर निर्णय हो सकता है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 
error: Content is protected !!
Exit mobile version