शहडोल | मध्यप्रदेश गैंगरेप का आरोप लगाने के बाद जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिश है। जिला अध्यक्ष कमलप्रताप सिंह ने पद और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन का आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे चरित्रहीन कार्यकर्ता की पार्टी में कोई जगह नहीं है।
गौरतलब है कि शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा के बीजेपी नेता और उसके साथियों पर युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। 20 साल की युवती का आरोप है कि उसे अगवा कर फार्म हाउस पर ले गए और जबरदस्ती शराब पिलाया। उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि महिला की स्थिति खराब होने पर आरोपी उसे उठाकर उसके घर के सामने ही फेंक कर चले गए।
आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और उसे नजदीकी थाना ले जाकर एफआईआर दर्ज कराई। जहां पर मामला गंभीर होने की बात कहकर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।
Recent Comments