यात्री ने ट्रैन की जनरल बोगी में फांसी लगाकर की आत्माहत्या 

भोपाल।भोपाल के पास निजामुद्दीन-मदुरई एक्सप्रेस में एक युवक ने फंखे से फंदा बनाकर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने गार्ड को सूचना देने के बाद मिसरोद में ट्रेन रूकवाई गई। जिसके बाद जीआरपी और मिसरोद पुलिस ने फंदे से युवक को उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

हबीबबंज जीआरपी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 12652 निजामुद्दीन-मदुरई एक्सप्रेस में मंगलवार शाम 5 बजे युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। युवक लाइलोन रस्सी से जनरल बोगी में पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। ट्रेन के गार्ड ने बताया कि बोगी में यात्री बहुत कम थे। 10 से 15 यात्री ही बोगी में थे। उनको यात्री ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद मिसेराद में गाड़ी को रूकवाया गया। युवक के पास से एक जनरल टिकट मिला। जो भोपाल से नागपुर का था। उसके पर्स में एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जो राजाराम यादव के नाम से है। वहीं, उसके हाथ पर गोदना में प्रसाद लिखा था। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल उसके फर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर संपर्क कर युवक की पहचान की जा रही है।

 

 

वहीं, एक अन्य घटना में जम्मूतवी हापा एक्सप्रेस में किन्नर के एक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रतलाम से शामगढ़ एक परिवार ट्रेन से सफर कर रहा था। परिवार के साथ एक तीन वर्ष का बच्चा भी था। ट्रेन के कोच नंबर डी-4 में किन्नर ने मासूम बच्चे के साथ मारपीट की। इसकी सूचना परिजनों ने आरपीएफ पुलिस को दी। जिसके बाद आरपीएफ ने उज्जैन जिले के नागदा रेलवे स्टेशन पर आरोपी किन्नर को पकड़ लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!