الرئيسية प्रदेश ग्वालियर स्वच्छता को लेकर निगम के युवा कर्मचारी की दीवानगी, हाथ पर बनवाया...

स्वच्छता को लेकर निगम के युवा कर्मचारी की दीवानगी, हाथ पर बनवाया ऐसा टैटू

ग्वालियर। आपने लोगों के हाथ पर टैटू तो कई देखे होंगे जिन पर कोई भगवान का नाम गुदवाता है,तो कोई अपने माता-पिता का नाम लिखवाता है। लेकिन ग्वालियर नगर निगम में एक ऐसा युवा कर्मचारी है, जिसने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए अपने हाथ पर ‘हमारा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर’ लिखवा लिया है, ताकि जब भी शहरवासी उसके हाथ पर लिखे इस टैटू को देखें ,तो उनके अंदर शहर को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा जागे और सभी जागरूक होकर ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन की रैंकिंग दिलाएं…

 

स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले को नंबर वन बनाने का सपना..

ग्वालियर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए यू तो नगर निगम तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार ग्वालियर पीछे रह जाता है। लेकिन इस बार नगर निगम हर हाल में शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाना चाहता है। ऐसे में नगर निगम के एक युवा कर्मचारी ने स्वच्छता के प्रति शहर के युवाओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। निगम कर्मचारी धर्मेंद्र भदोरिया ने अपने हाथ पर टैटू के रूप में ‘हमारा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर’ लिखवाया है। ताकि जब भी शहर के किसी भी व्यक्ति की नजर उस पर पड़े ,तो वह खुद व खुद जागृत होकर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनेगा और स्वच्छता में ग्वालियर को नंबर वन का खिताब दिलवाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version